भागलपुर बालिकागृह की 12 लड़कियां बीमार

0

भागलपुर : समाज कल्याण विभाग के भागलपुर स्थित बालिका गृह की 12 लड़कियां बीमार पाई गईं हैं। उन्हें इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जिले के सभी सोलह कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी कराया, ताकि वहां के हालात की ताजा खबर ली जा सके।
बाल सुरक्षा की सहायक निदेशक प्रभारी अर्चना कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि चिकित्सकों की टीम द्वारा बालिका गृह की लड़कियों की स्वास्थ्य जांच कराई गयी थी। इसमें यहां रह रही 12 लड़कियों की तबीयत खराब पाये जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई दो लड़कियों के स्वास्थ्य मे अब सुधार हो रहा है जबकि बालगृह के सभी बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अर्चना कुमारी ने बताया कि दोनों गृहों के बेहतर संचालन के लिए समाज कल्याण विभाग की बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों और पर्यवेक्षिकाओं की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिले की सभी सोलह कस्तूरबा बालिका आवासीय विधालयों का भी निरीक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के द्वारा करवाया गया है। इस दौरान कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here