यहां के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अपायर एके बंसल दे रहे ट्रेनिंग

0

नवादा : गुरुवार को नवादा में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अंपायर पैनल में शामिल एके बंसल युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पहुंचे। नगर के अमृत गार्डन होटल में क्रिकेट अंपायरों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया जाएगा। प्रशिक्षण में बिहार समेत अन्य राज्यों के 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत क्रिकेटर यशवंत सिन्हा ने बुके देकर किया। उन्होंने कहा कि आज देश में अंपायरों की कमी हो गयी है। ऐसे में प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। राजीव सिन्हा ने कहा कि अंपायर प्रशिक्षण की मेजबानी का मौका नवादा को मिला, इससे बङी खुशी और क्या हो सकती है। प्रतिभागियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो तथा किसी को शिकायत का अवसर न मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बंसल जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने नवादा आना स्वीकार किया इससे बङी खुशी और क्या हो सकती है। प्रशिक्षण सत्र का संचालन आरंभ हो गया है। प्रशिक्षण को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here