मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : सीबीआई ने तीन अफसरों को उठाया

0

पटना : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में गुरुवार को जहां सीबीआई ने बिहार के तीन अधिकारियों को हिरासत में लिया वहीं इस मामले की मीडिया रिपोर्टिंग पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। साथ ही अब इस मामले की मॉनिटरिंग भी सुप्रीम कोर्ट खुद करेगा। पहले मॉनिटरिंग का कार्य पटना हाईकोर्ट कर रहा था। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान सीबीआई को भी ढीली जांच के लिए फटकार लगाई।
उधर आज सुबह ही इस मामले में सीबीआई सक्रिय हो उठी थी। बिहार के विभिन्न जिलों में छापेमारी भी की गई। सूत्रों के अनुसार इस मामले में अपनी रडार पर आये तीन अधिकारियों को सीबीआई ने उठा लिया। उनसे गहन पूछताछ चल रही है। शीघ्र ही सीबीआई इस मामले कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की 29 बच्चियों के साथ जांच में रेप की पुष्टि होने के बाद से ही यह मामला राज्य सरकार के लिए नाक की बाल बन गया। इस शेल्टर होम के संचालक ब्रजेश ठाकुर को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। अब उसके मददगारों पर नकेल कसने की कार्रवाई चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here