मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से जलजमाव

0

नवादा : पूर्वा नक्षत्र के प्रवेश के साथ ही मौसम ने एकबार फिर करवट ली है। झमाझम बारिश के साथ तपती गर्मी से निजात मिली तो किसानों की बुझती आंखों में चमक पैदा हुई है। रोपे गये धान की फसल में कुछ समय के लिए ही सही, जान आ गई है।
जिले का तापमान अधिकतम 37 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस था जिसमें फिलहाल अधिकतम 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है जिसमें कल तक और कमी आने की संभावना है।
जिले में किसानों ने अपने श्रम व पूंजी के बल पर 75 प्रतिशत भूमि में धान आच्छादन किया है। झमाझम बारिश से भूगर्भीय जलस्तर में सुधार आने की संभावना है। ऐसे में पेयजल
संकट से भी निजात की संभावना बनने लगी है। फिलहाल पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है ।
दूसरी ओर झमाझम बारिश से नगर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जलजमाव से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। यहां तक कि समाहरणालय से लेकर नगर व जिला परिषद परिसर व परिवहन कार्यालय में लोगों को जलजमाव से जूझना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here