मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी घूस लेते गिरफ्तार
सहरसा : बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और सोनवर्षा प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन को बुधवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर के सरौना पंचायत निवासी और परिवादी राजेश कुमार यादव ने ब्यूरो मुख्यालय पटना में शिकायत दर्ज करायी थी कि कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन उनसे मनरेगा योजना के तहत पशु शेड का निर्माण कराये जाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
राजीव रंजन जिले के सदर थाना के कायस्थ टोला स्थित अपने आवास पर परिवादी से बतौर रिश्वत के दो लाख 57 हजार रुपये ले रहे थे। तभी उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया। राजीव रंजन के आवास से एक लाख 93 हजार रुपया भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्त को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाया जा रहा है जहां पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।