Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अरवल गया जहानाबाद देश-विदेश बिहार अपडेट

मानपुर में ग्रामीणों व शराब तस्करों के बीच भिड़ंत

मानपुर (गया) : सोमवार को गया जिले के मानपुर थानांतर्गत खरहरी गांव में शराब तस्करों और ग्रामीणों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। हद तो यह कि पुलिस की मौजूदगी में दनादन लाठियां चलीं और पत्थरबाजी हुई। घटना में कई गांव वालों को गंभीर चोट आई है जिनमे से आठ लोगों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण गांव तथा आसपास के इलाके में अवैध शराब का धंधा किये जाने का विरोध कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पहाड़ की तलहटी में चलाई जा रही कई शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया।

भट्ठियां तोड़ी, लाठी चले, 8 अस्पताल में भर्ती

इसी बीच प्रहरी ग्राम में शराब भट्ठी तोड़े जाने का विरोध तस्करों ने किया। जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी ने महज चार होमगार्ड को वहां भेज दिया। फिर अचानक शराब तस्कर इकट्ठा हो गए और होमगार्ड की मौजूदगी में गांव वालों पर हमला बोल दिया। बाद में थाने से और पुलिसकर्मियों को भेजा गया जिन्होंने ​बड़ी मात्रा में महुआ शराब बरामद करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब के धंधेबाजों को स्थानीय पुलिस की शह मिली हुई है। मालूम हो कि एक स्वयंसेवी संस्था के लोगों ने करीब 100 ग्रामीणों के हस्ताक्षर वाला पत्र लिख इलाके में खुलेआम अवैध दारू का धंधा किये जाने संबंधी शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो ग्रामीणों को मजबूरन इस दिशा में कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।

(अखिलेश कुमार)