मुंगेर में तीन मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन

0

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध गन कारखानों का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित पिस्टल बराम किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानांतर्गत दियारा इलाके में पुलिस ने रविवार को देर रात छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस आधार पर दियारा इलाके में छापेमारी की गयी तथा तीन मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिरजापुर बरधे गांव निवासी मो. शमशाद को गिरफ्तार किया गया है। वह शस्त्र बनाने के इन अवैध कारखानों में कारीगर के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस ने कारखाने से 25 पूर्ण निर्मित देसी पिस्तौल, दो अर्द्धनिर्मित देसी पिस्तौल, तीन बेस मशीन, हेक्सा-ब्लेड आदि बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here