छपरा : सारण जिलांतर्गत मांझी प्रखंड के डुमरी गांव में एक मां और उसके बेटे की विषाक्त खिचड़ी खाने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरी गांव निवासी भूषण यादव की पत्नी ज्ञानती देवी की मौत खिचड़ी खाने से हो गई, जबकि 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार की भी खिचड़ी खाने के 4 घंटे के बाद मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबह में खिचड़ी बनी थी। उसके बाद भूषण यादव खिचड़ी खाकर काम पर चले गए। वही खिचड़ी दोपहर 2:00 बजे के बाद ज्ञानती तथा उनके पुत्र रंजन ने खाई। जिसके बाद दोनों को उल्टी होने लगी। लोगों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉ दीपक कुमार ने बताया कि दोनों की मौत फूड प्वाइजनिंग से होने की संभावना है।