Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending आप्रवासी मंच गया देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज मुजफ्फरपुर वायरल

मनीषा का हाईप्रोफाइल ‘इंद्रजाल’!

पटना : राजधानी के राजीव नगर स्थित आसरा गृह की दो संवासनियों की मौत के बाद मीडिया की सुर्खियां बनी मनीषा दयाल के बारे में रोज एक से एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक आम घरेलु लड़की जो मेडिकल की तैयारी करने गया से पटना आयी, वह देखते ही देखते पटना की पेज थ्री सेलिब्रिटी बन गई। यह यूं ही नहीं हो गया। गया से पटना आने के बाद कम उम्र में ही उसकी शादी हो गई। लेकिन मनिषा की महत्वाकांक्षाओं ने कुछ ऐसा माहौल ले लिया कि जल्द ही उसकी शादी टूट गई। इसके बाद उसने एक—आध एनजीओ में काम किया और काम सीखा। इसके बाद उसने अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन की स्थापना की। फिर तो उसने एक—एक कर तेजी से पांव जमाना शुरू कर दिया। मौजूदा आसरा गृह का संचालन इसी फाउंडेशन के तहत किया जा रहा है।

पक्ष—विपक्ष के नेताओं से मधुर संबंध

कोई भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं जिसके नेता के साथ उसकी फोटो न हो। यहां तक कि कई आइएएस अफसरों की बीवियों को भी उसने अपने एनजीओ व गतिविधियों में शामिल कर लिया था। श्याम रजक, अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवचंद्र राम, मृत्युंजय तिवारी आदि सभी उसके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में जाते रहे और फोटो खिंचवाते रहे। तभी तो जब उसका आसरा गृह ‘मौत के आसरा गृह’ के नाम से सुर्खियों में आने लगा और मनीषा दयाल गिरफ्तार हुई, तब उनसे जुड़े हाईप्रोफाइल लोग अपने—अपने सोशल साइट को साफ करने में लग गए।

अब्दुल बारी सिद्दीकी की पत्नी मौसेरी बहन

यह बात भी सामने आई कि मनीषा दयाल मुख्य विपक्षी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की पत्नी नूतन सिन्हा की मौसेरी बहन है। मनीषा ने अपनी पहचान बनाने के लिए एक पत्रकार ( एक मीडिया हाउस के ब्यूरो हेड) का हाथ थामा। वह जानती थी पत्रकारिता के जरिये ही सोसाइटी के बड़े लोगों के बीच उसकी पैठ बन सकती है। दूसरे हाथ से उसने चितरंजन का हाथ पकड़ा। चितरंजन एवीएन स्कूल के संचालक का बेटा है। चितरंजन आसरा गृह का सचिव है और मनीषा कोषाध्यक्ष।

मनीषा दयाल का ब्रजेश ठाकुर कनेक्शन

जब से मनीषा की गिरफ्तारी हुई तभी से उसको जानने वाले रसूख लोग उसके साथ अपनी पहचान के साक्ष्य मिटाने में लग गए। एक वरिष्ठ आईएस अधिकारी की पत्नी इतनी डरी हुई है कि वह मनीषा से जुड़े सभी पोस्ट और फ़ोटो हटाने में मंगलवार को दिन भर लगी रही। उसी तरह रालोसपा की उभरती नेत्री मधु मंजूरी अपने फेसबुक को फ़िल्टर करने में लगी हुई है। ज्ञात रहे मधु मंजूरी का फेसबुक का दो अकाउंट है। हाल ही में मधु मंजूरी मनीषा दयाल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनी थी। दिलचस्प बात तो यह है कि इस कार्यक्रम की खबर मुजफ्फरपुर बाल गृह यौन शोषण मामले में गिरफ्तार ब्रजेश ठाकुर के अखबार प्रात: कमल में प्रमुखता से छपी थी। इससे मनीषा दयाल का ब्रजेश ठाकुर कनेक्शन भी साबित होता है। फिलहाल पुलिस इस मामले के सभी ​बिंदुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल कर रही है।