झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में गई किशोर की जान

0

नवादा : नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक बाजार में अवैध रूप से संचालित सुषमा नर्सिग होम में सोमवार को एक झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में एक किशोर की जान चली गई। किशोर की पहचान अबगिल गांव के अमीरक यादव के 16 वर्षिय पुत्र आदित्य यादव के तौर पर की गई है।
परिजनों ने बताया कि दो—तीन दिनों से आदित्य को बुखार लग रहा था। उसका इलाज सुषमा नर्सिंग होम के डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद कर रहे थे। बुखार ठीक नहीं होने पर सोमबार को मां सुषमा देवी अपने पुत्र को लेकर फिर नर्सिंग होम पहुची और डॉक्टर को बताया कि बुखार ठीक नहीं हो रहा है। इलाज के लिए दूसरे डॉक्टर के पास नवादा रेफर कर दीजिए। इस पर डॉक्टर ने कहा कि बाहर ले जाने की जरूरत नहीं है, एक बोतल पानी चढ़ा देते हैं, ठीक हो जाएगा। उसके बाद डॉक्टर ने स्लाइन चढ़ाना शुरू किया।
आधा बोतल पानी चढ़ने के बाद लड़के की तबीयत बिगड़ने लगी व शरीर ठंडा पड़ने लगा। तब डॉक्टर ने आनन—फानन में बगल से ऑटो रिक्शा बुलाया व उसे उठा कर लोड करवा दिया। फिर इलाज के लिए तुरत नवादा ले जाने की बात कह अपने क्लीनिक का शटर बन्द कर दिया। तब तक लड़के ने दम तोड़ दिया। उसके बाद डॉक्टर ने उसी ऑटो से मृतक को उसके घर अबगिल भेजवा दिया तथा अपने नर्सिंग होम को बंद कर बोर्ड बगैरह उखाड़ फरार हो गया।
परिजनों ने बताया कि ऑटो पर बैठाकर डॉक्टर ने अपना पुर्जा भी छीन कर रख लिया। घटना के बाद जहां डॉक्टर द्वारा अपने आदमियों को भेज कर मृतक के परिजनों से सुलह समझौता का प्रयास किया जा रहा है वहीं परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। मृतक इंटर विद्यालय नरहट में नौवीं कक्षा का छात्र था।
(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here