मंदिर जाने से पेट में दर्द, और ‘टुकड़े—टुकड़े गैंग’ का साथ नहीं चलेगा : गिरिराज
नवादा : नवादा पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री और बेगूसराय से इस बार चुनाव लड़ रहे गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारी पहचान भगवान के कई रूपों से है। मंदिर जाने पर अगर मेरे ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला आया तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के रहते कश्मीर का कोई टुकड़ा नहीं कर सकता और ये बात कांग्रेस समेत उनके अन्य सहयोगी दल कान खोलकर सुन लें। उन्होंने कहा कि कश्मीर को बांटने वाले लोग तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोग कश्मीर में फिर से दो-दो रियासत चाहते हैं और फिर से वो लोग देश में दो—दो प्रधानमंत्री चाहते हैं।
कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में देशद्रोह कानून को निरस्त करने पर अपना दोहरा चेहरा दिखाया है। कन्हैया कुमार का नाम लिए बगैर गिरिराज ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि बेगूसराय में उनकी लड़ाई विकृत मानसिकता, देश को तोड़ने वालों, आतंकवाद को गले लगाने वालों, एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों से है। गिरिराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम कैंडिडेट रहते कोई भी उन्हें डिगा नहीं सकता। अपनी पुरानी सीट नवादा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे गिरिराज ने कहा कि अगर मेरे मंदिर जाने से किसी को पेट में दर्द होता है तो उसे मुबारक हो। कोई अगर मस्जिद, गिरजाघर जाता है तो उसके वहां जाने पर सवाल नहीं उठता है, लेकिन हमारे जाने से उठता है।