सारण : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आज छपरा में उन्होंने 17 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने का ऐलान भी कर दिया। मालूम हो कि महाराजगंज सीट से राजद ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर कुमार सिंह तथा भाजपा ने निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है। इस सीट के लिए 16 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। महाराजगंज में लोकसभा चुनाव की इस सियासी जंग में इसके पहले हम के बागी नेता डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह और भाजपा के बागी एमएलसी ई सच्चिदानंद राय भी उतरने की घोषणा कर चुके हैं। अब साधू यादव के उतरने से यहां का चुनावी दंगल दिलचस्प हो गया है। इसके पहले चर्चित भोजपुरी गायक एवं अभिनेता अजीत आनंद के चुनावी समर में कूदने की चर्चा चल ही रही थी कि अब भोजपुरी अभिनेत्री ख्याति सिंह का नाम भी उछलने लगा है। ख्याति सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी हैं। कहा जाता है कि मतंग सिंह महाराजगंज के ही तरैया विधानसभा क्षेत्र स्थित आकूचक गांव के मूल निवासी हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव की सरकार में संसदीय राज्य मंत्री थे। चर्चा है कि हाल ही में अपनी भोजपुरी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में ख्याति सिंह ने छपरा और महाराजगंज आदि क्षेत्र का दौरा किया था। इसी क्रम उन्होंने घोषणा कर दी है कि वह महाराजगंज में अपने कार्यक्रमों के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity