Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

मध्यप्रदेश में 16 बागी विधायकों का इस्तीफ़ा मंजूर, अल्पमत में कमलनाथ सरकार

मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट में एक नया मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कमलनाथ सरकार को 20 मार्च को शाम 5 बजे से पहले फ्लोर टेस्ट करवाकर बहुमत साबित करना है। उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन पी प्रजापति को शक्ति परीक्षण के लिये विशेष सत्र बुलाने का निर्देश दिया था।

लेकिन, देर रात विधानसभा अध्यक्ष ने 16 विधायकों का इस्तीफ़ा मंजूर कर लिया है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि बागी विधायकों को मानाने में असफल रहने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा ऐसा कदम उठाया गया। अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि फ्लोर टेस्ट से पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इस्तीफा दे सकते हैं। क्योंकि सरकार अल्पमत में आ गई है।

कमलनाथ के इस्तीफे की अटकलें उसी समय से लगाई जाने लगी, जब मुख्यमंत्री के द्वारा इस मामले पर 20 मार्च को दोपहर 12 बजें प्रेसवार्ता करने के बात सामने आई।

कांग्रेस के पास बचे 92 विधायक

मालूम हो कि मध्यप्रदेश में सिंधिया गट के 22 विधायकों के द्वारा इस्तीफ़ा देने के बाद प्रदेश में सियासी संकट पैदा हुआ है। इनमें से छह के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ने पहले ही मंजूर कर लिए थे और बाकी 16 विधायकों का इस्तीफ़ा विधानसभा अध्यक्ष ने 19 मार्च को देर रात स्वीकार कर लिया। इसके बाद अब मध्य प्रदेश में कॉग्रेस के पास 92 विधायक बचे हुए हैं। इस स्थिति में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है और सरकार का गिरना तय माना जा रहा है।

भाजपा के पास 107 विधायक

वहीं, राज्य में सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा के पास इस समय विधायकों की संख्या 107 है। प्रदेश में अभी 24 सीटें खाली है। वहीं निर्दलीय 4 बसपा 2 एवं सपा के 1 विधायक हैं।