Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

doriganj news
Featured बिहार अपडेट सारण

लॉक डाउन में हवन पूजा कर समय का सदुपयोग कर रहा यह परिवार

  • जनता कर्फ़्यू के दिन से ही जारी है हवन व पूजा का कार्यक्रम

डोरीगंज : वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदम, लॉक डाउन को जहां देश की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग आम दिनों की अपेक्षा अपनी ठहरी हुई जिंदगी को रोचक बनाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे है। कोई अपनी पसंद की फिल्मी धुनों की कॉपी कर अपना मनोरंजन कर रहा है तो कोई अपनी छोटी से घर की फुलवारी में फूलों के देखभाल में अपना समय गुजार रहा है।

वही कुछ परिवार पूरी तरह ईश्वर की भक्ति में रम गए है। वैसे ही एक परिवार सदर प्रखंड जे उमधा गांव का निवासी है जो पूर्व से ही विहंगम योग संस्था का अनुयायी रहा है। उक्त परिवार हर वक्त अपने पारिवारिक आयोजनों में संस्था के बनाये नियमो का अक्षरशः पालन करता है। उक्त परिवार लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह वैदिक अनुष्ठान में जुट गया है और अपने प्रति दिन के कार्यों के विपरीत पूरे परिवार के साथ हवन पूजा कर अपना समय व्यतीत कर रहा है।

लॉक डाउन के चौथे दिन सेवानिव्रित शिक्षक कृष्णा सिंह, उनके पौत्र, पौत्री समेत पुत्र वधुओ ने शुक्रवार को भी विधिवत हवन पूजा कर अपने दिनचर्या की शुरआत की। यह कार्यक्रम जनता कर्फ्यू के साथ ही प्रारंभ है और इसको लेकर शिक्षक कृष्णा सिह का कहना है कि सरकार जितने दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा करेगी हम अपने आराध्य की आराधना में रहकर सरकार के निर्देश का पालन करेंगे।

शनिवार को आयोजित हवन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र कुमार सिंह ,सत्येन्द्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार, युगेस्वर कुमार, राघवेन्द्र कुमार, वंदना कुमारी, कृति कुमारी, आरुष कुमार के अलावे श्रीमती शैल देवी शामिल थी।