Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

लॉक डाउन के उलंघन पर समझाने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी जख्मी

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरे भारत में लॉक डाउन लागू कर दिया गया है, इसी सम्बन्ध में ग्रामीणों को अलर्ट व घर में रहने के लिए बताने गई रूपौ थाना की पुलिस पर मनसागर पटोरी गांव के ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया जिसमें थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। बताया जाता है कि करीब 200 ग्रामीणों ने पथराव और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

सिपाही बच्चा पासवान का सर फट गया है, तो सिपाही रीतेश कुमार के कंधे और पीठ पर गंभीर चोट लगने से घायल हुए है । थानाध्यक्ष संतोष कुमार और सिपाही गोपाल सिंह को जख्मी हालत में रोह पीएचसी में इलाज के बाद नवादा रेफर किया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष का कहना है कि एक खास संप्रदाय के लोग एक जगह इकट्ठा हो गए। वे लोग गली से घर जाने को तैयार नहीं थे। बावजूद पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर उन्हें घर भेजा। पर पुलिस के लौटने के क्रम में उन लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में थानध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए है।

Comments are closed.