लालगढ़ की धरती पर पूर्व मंत्री का स्वागत

0

जमालपुर धरहरा : नक्सल प्रभावित धरहरा के बीलोखर गांव में शुक्रवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र प्रसाद वर्मा का ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए उनसे अपनी समस्याएं बताईं। लगभग 5 घंटे गरीबों के साथ बीताने के बाद श्री वर्मा ने कहा कि सुशासन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की बयार बहाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नक्सल इलाकों में स्थानीय विधायक भेदभाव की नीति अपनाकर विकास की गति को धीमी किये हुए हैं। इससे यहां की जनता में सरकार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। इन सभी बातों को लेकर बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार को अवगत करवाते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में व्यापक रूप से विकास का पैकेज देने की मांग करेंगे। साथ ही घरेलू महिलाओं को कुटीर उद्योग के साथ युवाओं के खेलकूद एवं मनोरंजन के साधन के साथ पठन—पाठन की उच्चस्तरीय व्यवस्था कराने का प्रयास करेंगे। इसके पहले पूर्व मंत्री को माताडीह पंचायत के पूर्व मुखिया बेंजामिन मुड़-मुड़ ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर जदयू नेता रविंद्र कुमार रवि, विजेंद्र कुमार मिंटू, प्रभाकर चौरसिया, पूर्व पार्षद गणेश पासवान, रवि यादव, शमशेर आलम, अजय कुशवाहा, मोहम्मद सगीर, कार्तिक सिंह, भोला साह, मुकेश कुमार, देवानंद यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र सोरेन, टिंकू सोरेन, मंटू सोरेन, सहित दर्जनों मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here