Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

कोरोना के खिलाफ बजीं थाली और तालियां

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार शाम 5 बजे देशभर के लोगों ने 5 मिनट कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हर इंसान का आभार जताया। पूरे देश में लोगों ने थाली, ताली, शंख बजाकर जनता कर्फ्यू को पूरा किया। लोग दिनभर अपने घरों में रहे। पूरे देश में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। 5 बजते ही सभी लोग घरों को बाहर, छतों और बालकनियों में खड़े हो गए और ताली और थालियां बजाईं।

देश के नेताओं ने भी बजाया ताली

Image result for rajnath thaliरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिल्ली स्थित अपने आवास पर थाली और शंख बजाए। देशभर से इसी तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। देश की राजधानी में लोग अपने घर में छोटे -छोटे बच्चे के साथ घर के बालकनी से ताली और थाली डॉक्टर,मीडिया कर्मी का अभिवादन किया

बिहार के लोगों ने भी ताली बजा कर दिया धन्यवाद

वही देश की राजधानी में लोग अपने घर में छोटे -छोटे बच्चे के साथ घर के बलकनी से ताली और थाली बजाया इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना में भी लोग अपने घर से ही जनता कर्फ्यू की अपील का समर्थन किया। बिहार में कोरोनावायरस से पहली मौत हुई है। 38 साल का सैफ अली मुंगेर का रहने वाला था। वह कतर से आया था और 20 मार्च को एम्स में भर्ती हुआ था। सैफ डायबिटीज का रोगी था और उसकी किडनी भी खराब थी। एम्स में उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। सैफ 14 दिन पहले कतर से आया था।