छपरा में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन

0

छपरा : भारत विकास परिषद छपरा के सौजन्य से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सनेही भवन में किया गया। कुल पांच विद्यालयों के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। मुख्य अतिथि छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव एवं डॉ सतीश चंद्र ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। सभा का संचालन एम परमात्मा के द्वारा किया गया। सचिव पुनितेश्वर ने प्रतिवेदन को सभा के समक्ष रखा। पूर्व प्राचार्य कृष्णकांत द्विवेदी ने अपने भाषणों के द्वारा सभी लोगों का अभिनदंन किया। सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। भागवत विद्यापीठ—प्रथम, राजेंद्र कालेजिट—द्वितीय, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन-तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओएसडी पब्लिक स्कूल एवं अरविंद पुब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि डॉ सीएन गुप्ता ने सुभाष चंद्र श्रीवास्तव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के संयोजक वरुण प्रकाश, प्रकाश आॅरनामेंट, पुरानी दुकान एवं सतीश चंद्र मुस्कान, डेंटल क्लिनिक थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here