पटना: बिहार कि राजधानी पटना में जदयू पार्टी द्वारा जदयु कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन करवाया गया था। इस सम्मेलन में सम्पूर्ण बिहार प्रदेश भर के कार्यकर्ता को एक दिन पूर्व ही बुलवा लिया गया था। जिसके बाद आज अहले सुबह सारे कार्यकर्ता गण को गाँधी मैदान में सम्बोधित करने का कार्य किया गया। इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोदित करने के लिए जदयू के सारे कदवार नेता मंच पर नजर आये। इस सम्मेलन में मंच का संचालन मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह ने किया।
मुख्यमंत्री ने अपने 15 सालों का दिया हिसाब
मुख्यमंत्री कुमार ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता मेरे पिछले किये गए काम से बहुत खुश है। साथ ही साथ आत्ममुग्ध अंदाज में अपनी सरकार की योजनाओं की तारीफ़ के पुल बांधे। एक एक कर उन्होंने समाज के किस वर्ग के लिए क्या गिफ्ट दिया है, वह भी गिनकर बताया। उन्होंने विपक्ष के किसी भी सवाल का जबाब देने का काम नहीं किया। उन्होंने सिर्फ कुछ लोगो पर मजाकिया लिहाज में कहा कि आज मेरा जन्मदिन है इस लिए किसी के बारे में कुछ गलत नहीं बोलूंगा।
ललन सिंह ने कहा बिहार में लालू की सरकार ने बढ़ाई बेरोजगारी
जदयू सांसद ललन सिंह ने राजद सरकार पर तंज बोलते हुए कहा कि राजद ने बिहार में घोटाला कर बेरोजगारी को बढ़ावा देने का काम किया है। सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यह आपने माता पिता द्वारा की गयी गलती को काम करने के लिए बेरोजगारी यात्रा पर निकले है। वहीं मुंगेर सांसद ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर भी गर्म रुख अपनाते हुए कहा कि उन दोनों की सरकार ने बिहार में बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया हैं।वहीं ललन सिंह ने नीतीश कुमार को ध्यनवाद देते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में नितीश कुमार ने बिहार में कानून व्यवस्था को और मजबूत कॉर्न का काम किया है। साथ ही साथ उन्होंने बिहार में सबसे अधिक जॉब देने का काम किया हैं।
राज्यसभा सांसद आर.सी.पी सिंह ने भी बतया बिहार में कम हुई बेरोजगारी अब नहीं मिलती पैसे से जॉब
बिहार में जदयू के राज्यसभा सांसद आर सी पी सिंफग ने भी नितीश कुमार की तारीफ़ करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से बिहार में बेरोजगारी दर में बहुत कमी आयी है। उन्होंने बिहार विपक्ष की पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि महागठबंधन में सारे घटालेबाज की चौकड़ी लगी है वह महागठबंधन नहीं महाघटालेबाज का ग्रुप है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पहले की सरकार सजोब देने के लिए पब्लिक से रूपये लेती थी अब इसा नहीं होता हैं। इनके सम्बोधन के बाद वसिष्ठ नारायण सिंह ने लोगो को सम्बोधन किया उन्होंने कहा कि नितीश की सरकार में जनता में खुशी का माहौल हैं ,15 सालो में नितीश सरकार ने हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का कार्य किया है।