छपरा : सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय सहित 10 पुलिसकर्मियों को सारण डीआईजी ने आज सोनपुर मेले में मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने वह अच्छे परफॉर्मेंस को लेकर सम्मानित किया। कुछ पुलिस पदाधिकारियों को 35 सौ नगद और प्रशस्ति पत्र, जबकि कुछ को 25 सौ नगद और प्रशस्ति पत्र तथा अन्य को केवल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम हरिहरनाथ क्षेत्र सोनपुर में आयोजित किया गया था।