कारगिल चौक पर भ्रष्टाचार पर मानव श्रृंखला

0

पटना : नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर चेंज द्वारा आज पटना के कारगिल चौक पर एक मानव श्रृंखला बनाकर बेरोजगार और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना विरोध-प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि हम छात्रों की आवाज़ उठाना चाहते हैं। देश में भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए एक वातावरण तैयार करने की ज़रूरत है। आए दिन अखबारों में हमे प्रतियोगिता परीक्षा में कोई न कोई धांधली की खबर मिलती रहती है। कभी पेपर लीक होने की खबर मिलती है तो कभी पता चलता है कि परीक्षा होने से कुछ दिन पहले ही प्रश्नपत्र मार्केट में मिल रहा है। बहुत से लोगों के लिए यह महज एक खबर भर है, लेकिन उन लाखों छात्रों के बारे में कोई नहीं सोचता जिनका भविष्य अधर में लटक जाता है। हम यह भी सुनते हैं कि परीक्षा में परीक्षार्थी के बदले कोई और एग्जाम दे रहा होता है। ये बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। इसमें कई लोगों की मिलीभगत होती है। सब कुछ प्रशासन के हाथ मे है। हम उन्ही बेरोजगार छात्रों और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मानव श्रृंखला बना रहे हैं। देश मे बेरोजगारी बहुत बढ़ रही है सरकार को उसका समाधान करना चाहिए।
वहीं नेशनल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सरोज सिंह ने बताया की हमारी कुछ मांगे हैं जो इस प्रकार हैं(1) बिहार में होनेवाले परीक्षा में पारदर्शिता लाई जाए।(2) बेरोजगारों को रोजगार मिले(3) सरकारी रिक्त पदों को भरा जाय (4)सभी सरकारी पदों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा हो(5) विश्वविद्यालय में आधारभूत संरंचना अच्छा किया जाय और सत्रों का संचालन नियमित हो।
मानस दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here