छपरा : सारण जिलांतर्गत अवतार नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार मसूरिया बांध के पास कुछ अपराधियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी। अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को थाना अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने छापेमारी कर पकड़ लिया। इस दौरान मुनमुन कुमार अवतार नगर तथा राम कुमार राम अवतार नगर निवासी को पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा मोबाइल के साथ दबोच लिया। बताते चलें कि जब्त मोटरसाइकिल व मोबाइल अवतार नगर थाना क्षेत्र से ही कुछ दिन पूर्व लूटी गई थी। इसकी जानकारी सारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी।