Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट बेगुसराय

कन्हैया पर गांव वालों को पीटने—पिटवाने की प्राथमिकी

बेगूसराय : बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार समेत 12 लोगों पर मारपीट, हमला करने और गाली—गलौज करने के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। कन्हैया के समर्थकों और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच रविवार को उस समय तीखी झड़प हो गई थी जब कन्हैया को रोड शो के दौरान यहां काले झंडे दिखाए गए। इसके बाद कन्हैया समर्थकों ने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया था जिसमें कन्हैया के समर्थक लोगों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं।

गढ़पुरा के थानाध्यक्ष ने बताया कि कन्हैया कुमार समेत 12 नामजद के अलावा 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है, क्योंकि मारपीट में कुछ युवक बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके पहले भी कन्हैया के चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों से कहासुनी होती रही है। आपको बता दें कि बेगूसराय सीट पर पूरे देश की नजर है क्योंकि यहां से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मैदान में हैं। वहीं, महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल के तनवीर हसन को मैदान में उतारा गया है। चुनावी विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

निरंजन सिन्हा