Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

कल 6 अप्रैल को आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, यहां चेक करें

पटना : बिहार बोर्ड कल यानी 6 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी करेगा। शनिवार को दिन में 12.30 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वीं के नतीजे जारी करेगा। बोर्ड ने इसकी सूचना जारी करते हुए कहा है कि छात्र मैट्रिक का अपना रिजल्ट परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in, biharboard online.bihar.gov.in और examresults.net पर देख सकेंगे। मालूम हो कि हाल ही में बिहार बोर्ड ने रिकार्ड समय में इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट निकाला था। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हुई थी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार 12वीं का रिजल्ट बेहतर आने से 10वीं का रिजल्ट भी बेहतर आने की उम्मीद बढ़ गई है।
इस बार मैट्रिक परीक्षा 2019 में 16.6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। रजिस्ट्रेशन से लेकर फॉर्म भरने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कराई गई थी।