अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, तनाव के बाद सड़क जाम व आगजनी

0

छपरा : सारण जिलांतर्गत दाउदपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर लगी अंबेडकर की मूर्ति को आज सुबह असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे आसपास के क्षेत्रों में तनाव फैल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसबीच आक्रोशित लोगों ने छपरा—सिवान मार्ग को जाम कर आगजनी शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही। घटना के बाद वहां फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। लालपुर थाने की पुलिस और दाउदपुर थाने की पुलिस के साथ ही माझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा मौके पर कैंप कर रहे हैं। प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया है कि तुरंत मूर्ति की मरम्मत कराई जाएगी और मूर्ति तोड़ने वालों की पहचान कर उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here