ककोलत जलप्रपात में अचानक आई तेज धारा,  बाल-बाल बचे सैलानी

0

नवादा : बिहार का काश्मीर के नाम से प्रसिद्ध नवादा जिला का गौरव ककोलत शीतल जलप्रपात में तेज बारिश के बाद अचानक तेज धारा पहाड़ी से गिरने लगी है। जलप्रपात से अचानक निकल रही इस तेज धारा के बाद आए सैलानियों में अफरातफरी मच गई। भयावह दृश्य को देखने के लिए सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग तेज धारा क़ो कैमरे में कैद करने के साथ यादगार पल के लिए सेल्फी लेने में लगे रहे। लोग उसे सोशल मीडिया फेसबुक एवं वाट्सएप पर तेजी से वायरल कर रहे है।

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से जिले में हो रही बारिश के बाद आज अचानक ककोलत जलप्रपात की धारा काफी तेज हो गई। अचानक तेज धारा ऊपर से गिरने के कारण वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग आनन-फानन में इधर-उधर भागने लगे। हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

swatva

ककोलत की धारा तेज होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी जुटने लगे और तेज धारा का वीडियो बनाने के साथ-साथ सेल्फी लेने की होड़ जारी है।

बता दें कि यहां सेल्फी लेने, वीडियो बनाने और फोटो खींचने के दौरान कई बार बड़ी घटनाएं हो चुकी है। जिसमें लोगो की जान भी जा चुकी है। बावजूद इसके लोगों के अंदर किसी तरह का कोई डर देखने को नहीं मिल रहा है। केयर टेकर यमुना पासवान ने बताया कि फिलहाल जलप्रपात को खाली करा लिया गया है। उपर जाने से लोगों को रोक दिया गया है। सूचना जिला प्रशासन को दी गयी है। थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने विधि व्यवस्था को ले कड़े इंतजाम किये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here