तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, जाम

0

नवादा : नवादा में रजौली थाना क्षेत्र के रजौली-नवादा पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने आज एक मोटरसाइकिल सवार को रौंदा डाला। युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना रजौली थाना क्षेत्र के एनएच 31 महादेव मोड़ के पास घटी है। मृतक रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव का रहने वाला है। मृतक का नाम उमेश यादव है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
बताया जाता है कि मृतक मोटरसाइकिल से रजौली बाजार आवश्यक कार्य से आ रहा था। अचानक झारखंड राज्य के कोडरमा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा डाला जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी । चालक वाहन छोङ फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने वाहन को जब्त किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जामकर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा।
बाद में बीडीओ प्रेम सागर मिश्र के काफी समझाने व मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here