जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, चरमराई मेडिकल सेवा

0

पटना : समूचे बिहार के जूनियर डाक्टर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे राजधानी पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत विभिन्न जिलों में स्थित अस्पतालों में मेडिकल सेवा चरमरा गई है। दरभंगा के डीएमसीएच और अन्य जिलों के अस्पतालों में ओपीडी तथा इमरजेंसी सेवा प्रभावित हो गयी है। उधर इलाज न होने से आक्रोशित मरीजों, उनके तीमारदारों और स्थानीय लोगों द्वारा अलग—अलग जिलों से सड़क जाम करने की खबर आ रही है।

जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी इलाज नहीं हो पा रहा है। पीएमसीएच के जेडीए अध्यक्ष डॉ. शंकर भारती ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से 12 अप्रैल से बीसीईसीई कार्यालय में होने वाली पीजी की काउंसिलिंग और स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ेगा। दरभंगा के डीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने आज सुबह सेंट्रल एवं गायनी ओपीडी सहित आपातकालीन विभाग में ताला जड़ दिया। इस कारण किसी मरीज का पंजीयन नहीं हो सका। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर केंद्रीय कोटे में बिहार के पीजी छात्रों का दाखिला से नाराज चल रहे हैं। इसी मामले को लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर एम्स के छात्रों का पीजी में काउंसिलिंग का विरोध कर रहे हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here