जदयू के किस पूर्व मंत्री का उजागर हुआ ब्रजेश कनेक्शन ?
पटना : मुजफ्फरपुर अल्पवास गृह यौन शोषण कांड राज्य में सत्तारूढ़ जदयू सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है। नित नए—नए और चौंकाने वाल खुलासे ने पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नींद उड़ा दी है। इस बहुचर्चित मामले में ताजा इंट्री पार्टी के एक पूर्व मंत्री के पुत्र का हुआ है। यौन शोषण के मुख्य आरोपी ब्रजेश से उसके तार जुड़े होने की बात कही जा रही है। पूर्व मंत्री के कार्यकाल के दौरान ब्रजेश ठाकुर को आउट आॅफ वे जाकर सरकारी सहायता पहुंचाई गई थी। हालांकि मामले में उसका नाम उछलने के बाद तवरित गति से जदयू ने पूर्व मंत्री के पुत्र को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
जदयू ने मंत्रीपुत्र को पार्टी से निकाला
जदयू प्रवक्ता एवं एमएलसी नीरज कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री दामोदर राउत के पुत्र राजीव राउत को शनिवार की रात जदयू से निष्कासित कर दिया गया। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि इससे एक बार फिर यह साबित हो गया है कि बिहार में किसी भी कीमत पर कानून का राज कायम रहेगा। आरोप लगते ही राजीव राउत के खिलाफ कार्रवाई की गयी। राजद पर जवाबी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में कुछ भी बोलने का नैतिक आधार खो दिया है। राजद ने अभी भी वैसे लोगों को पार्टी में आश्रय दिया है, जिन पर गंभीर आरोप लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि राजीव राउत जदयू युवा मोर्चा के महासचिव थे। इससे पहले राज्य की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के मुजफ्फरपुर मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से टेलीफोन पर लगातार सम्पर्क में रहने तथा नियमित रूप से बालिका अल्पावास गृह जाने का खुलासा होने के बाद श्रीमती वर्मा को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।