छपरा : छपरा जिलांतर्गत श्रीपाल बसंत पंचायत के मुखिया शेखर सिंह के आवास पर आज भाजपा की सारण लोकसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने की। बैठक में आगामी चलने वाले परिवार सम्पर्क यात्रा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। सभी 6 विधानसभाओ में 5—5 टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। सभी टीम का नेतृत्व पार्टी के नेतागण करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री जगरनाथ ठाकुर जी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा पालक अशोक कुमार सिंह, ज़िला के महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, लोकसभा विस्तारक लखबीर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं बैठक को सफल बनाने में गरखा विधानसभा के IT सेल प्रभारी आशीष रंजन सिंह एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।