मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिन वादी लिबरेशन के द्वारा समाहरणालय के सामने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। भाकपा(माले) के जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्ण की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया। इस धरना-प्रदर्शन मे विशम्भर कामत, सज्जन सलाम, वीरेंद्र पासवान, अशर्फी सदाय समेत सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए ध्रुवनारायण कर्ण ने बताया कि प्रत्येक भूमिहीन परिवार को पांच डिसमिल वास भूमि वसे हुए जमीनों पर वासगीत पर्चा एवं पर्चाधारियों का दखल कब्जा दिलाया जाए। मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगासागर मठ, भौआड़ा कानहर बाबा स्थान, कैटोला मठ, शंम्भूआर एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर बसुआड़ा मठ की बिक्री किये गए जमीन का केवाला और जमाबंदी रद्द करते हुए सामांती भूमि माफिया एवं धनवानओ के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जाए।
भू-हदबंदी वाद संख्या 4/73-74 के तहत भौआड़ा मौजे में अर्जित 15 एकड़ 85 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, और उसके केवाला व जमाबंदी को रद्द किया जाए सहित 12 सूत्री मांगो को लेकर हमलोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमे लखनौर प्रखंड के बेरमा पंचायत मे मुखिया चुनाव के दरम्यान हुये धांधली की जांच उप-विकास आयुक्त से कराने एवं तब-तक निर्वाचित घोषित मुखिया के शपथ-ग्रहण पर रोक लगाने की मांग शामिल है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट