नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं होने से लोग नाराज, फ्लॉप हो रही योजना
मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के जयनगर नगर पंचायत में नल का जल योजना फ्लॉप हो गया है। नल जल योजना के काम खत्म होने के एक वर्ष बाद भी योजना का कार्य पूरा नहीं हो सका है। निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर लोगों का गुस्सा भी फूटने लगा है। नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि जयनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-2 में बीते एक वर्ष से काम चल रहा है, अभी तक योजना पूर्ण नहीं हो सका है। कहीं टंकी नहीं लगा, तो कहीं सिर्फ टावर खड़ा कर छोड़ दिया गया है।
वहीं, कई जगहों पर पाइप बिछाने के लिए जमीन खोद कर छोड़ दिया गया है। इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। हर घर जल नल योजना की शुरुआत करने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका है। वहीं, वार्ड के समाजसेवी अमित कुमार महतो ने कहा कि विभाग द्वारा ठेकेदारों से कराए जा रहे काम की रफ्तार काफी धीमी है। वहीं, कार्य में भी अनियमितता बरती जा रही है।
एक वर्ष बाद भी कार्य पूरा नहीं होने को लेकर मैंने नगर पंचायत कार्यालय और स्थानीय वार्ड पार्षद को जानकारी दी है। सच्चाई यह है कि किसी वार्ड में काम पूरा नहीं हुआ। लोगों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट