ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

0

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड अंतर्गत कबला पंचायत के तिरवा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय तिरवा में ताला जड़ दिया। ग्रामीण विद्यालय प्रबंधक की मनमानी से आजिज थे। बाद में ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी एक शिकायत पत्र दिया। ग्रामीण शनिवार को उस समय आक्रोशित हो गए जब विद्यालय 11 बजे खुला और 12 बजते ही बंद हो गया। बच्चों को मध्याह्न भोजन भी नहीं मिला। शिक्षक के नाम पर विद्यालय में मात्र एक सहायक शिक्षिका नीतू कुमारी ही आई थीं। यहां पदस्थापित बाकी शिक्षक स्कूल से फरार थे।

इस बाबत विद्यालय सचिव सुषमा देवी, वार्ड 9 के वार्ड सदस्य मनोज यादव, ग्रामीण अजय कुमार, भूषण यादव, अशोक यादव, सुधीर यादव आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यालय सप्ताह में 3-4 दिन ही खुलता है और वह भी 11 बजे। हद तो यह कि 12 बजे के बाद यहां के सभी शिक्षक स्कूल बंद कर फरार हो जाते हैंं। कहने को तो विद्यालय में चार शिक्षक-शिक्षिका, प्रधान शिक्षक के रूप में गीता कुमारी, सहायक शिक्षक के रूप में कुमारी अर्चना राय, नीतू कुमारी तथा नित्यानंद सिंह नियुक्त हैं। इनमें कम उपस्थिति नित्यानन्द की होती है जो कि महीने में किसी तरह से 2-3 दिन ही विद्यालय आते हैं। वे झारखण्ड के मिर्चोय से आते हैं। शिक्षकों के इस रवैये के कारण मध्याह्न भोजन सभी बच्चों को नसीब नहीं होता। अगर मिल भी गया तो पेट भर नहीं। महीने में 2-3 दिन ही हरी सब्जियां नसीब होती हैं। शिकायत करने पर प्रधान शिक्षिका गीता कुमारी उल्टे धौंस जमाती हैं। तालाबंदी से पूर्व ग्रामीणों द्वारा जब बीडीओ डॉक्टर अखिलेश कुमार से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो वे बीईओ पर मामले को टाल गए। जब बीईओ हीरा साह से सम्पर्क साधा गया तो वे भी टाल गए। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय  में ताला जड़कर इसकी जानकारी बीडीओ को दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक कोई उच्च पदाधिकारी नहीं आ जाते तब तक विद्यालय का ताला नहीं खुलेगा।

swatva

(रवीन्द्र नाथ भैया )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here