पटना : चोरों ने शनिवार की रात एक आईबी अफसर के घर से लाखों के आभूषण एवं नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना मीठापुर बस स्टैंड एवं यादव चौक से पूरब इन्दिरा नगर रोड नम्बर-4 स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी स्वर्ण प्रसाद सिंह के घर में हुई। बीती रात चोरों ने एक तरफ से दरवाजा किसी तरह तोड़ दिया और घर में प्रवेश कर गए। इसके बाद उन्होंने एक—एक कमरे को खंगाल डाला। अलमारियों को भी उन्होंने तोड़ दिया और लाखों के गहने एवं कीमती सामान चुरा ले गए। इस क्रम में घर के सारे सामान को उन्होंने बुरी तरह बिखेर दिया। सुबह घटना की सूचना जक्कनपुर पुलिस को दी गई। खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज कर पुलिस डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाने की प्रकिया में जुटी थी।