गया : बोधगया ब्लास्ट मामले में एनआईए की टीम ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए की टीम दो संदिग्धों को लेकर सुबह से ही घटना से संबंधित विभिन्न जगहों पर जांच पड़ताल में लगी थी। उन्हीं दोनों की निशानदेही पर कुछ महिलाओं से पूछताछ की गई तथा उसके बाद पांच लोगों को पकड़ा गया। जांच टीम बोधगया बम ब्लास्ट मामले में जहां—जहां बम मिला था, वहां—वहां गई। इस क्रम में पहले से हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों को भी वहां लाया गया तथा उनकी पहचान कराई गयी। मालूम हो कि वोधगया के बौद्ध मंदिर में आतंकियों ने वर्ष 20014 में विस्फोट की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि विस्फोट ज्यादा शक्तिशाली नहीं थे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय महत्व का पर्यटन स्थल होने के कारण इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। फिलहाल पुलिस या एनआईए ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
(अखिलेश कुमार)