Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गया देश-विदेश नवादा बिहार अपडेट

गया मे डूबने से चार बच्चों की मौत

नवादा/गया : गया जिले के ईमामगज और शेरघाटी थाना क्षेत्र में हुई दो अलग—अलग घटनाओं में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना में ईमामगंज के रानीगंज में बुधवार को हुई जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चे डूब गए। जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप अवैध बालू के उठाव के कारण नदी में बने गड्ढे में दोनों भाई डूब गए। दोनों बच्चे नदी पार कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए स्कूल गए थे। झंडोतोलन के बाद घर लौटने के क्रम में बड़े भाई का पैर फिसल गया और वह नदी में बने गड्ढे में जा गिरा। बड़े भाई को डूबता देख छोटा भाई उसे बचाने की कोशिश करने लगा जिससे वह भी गड्ढे में जा गिरा। दोनों भाइयों की मौत गड्ढे में जमे पानी में डूबने से हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों के शव को किसी तरह निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन अवैध बालू उठाव के कारण नदी में कई जगह गड्ढे बन गए हैं जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया है। पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है। मरने वाले बच्चों की पहचान आठ साल के इमरान अंसारी और बारह साल के अरमान अंसारी के रूप में की गयी है। घटना के बाद रानीगंज बाजार में मातम पसर गया। उधर एक अन्य घटना में शेरघाटी के पीपरपाती के मुनचुन और टिकारी के बेनीपुर के नौ साल के सन्तु कुमार की मौत डूबने से हो गई।

(रवीन्द्र नाथ भैया)