भागलपुर में किसान को गोलियों से छलनी किया

0

भागलपुर : राज्य में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा घटना में भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के छोटी कारीकादो गांव के निकट बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 62 वर्षीय किसान मोहम्मद शाहिन खान अपने खेत की रखवाली करने के लिए देर रात जा रहा था। तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और फरार हो गये। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किसान कारीकादो गांव का रहने वाला था। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here