छपरा : शिक्षकों द्वारा 17 सितंबर से भरा जाएगा ओडीएल का फॉर्म। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के डीएलएड प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा आयोजित की जा रही है। विगत 10 वर्षों से परीक्षा का इंतजार कर रहे शिक्षकों की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की घोषणा हो चुकी है। जिले के सभी सत्र के नियमित और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अप्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा प्रपत्र भर सकेगें। जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरा जा रहा है जिसमें मैट्रिक, इंटर, जाति प्रमाण पत्र तथा विगत ओडीएल परीक्षाओं में एडमिट कार्ड और परीक्षा परिणाम अंकपत्र के साथ दो फोटो लाने का निर्देश दिया गया है। फॉर्म भरने हेतु प्रखंडवार तिथि की घोषणा 17 सितंबर को सोनपुर, दिघवारा और दरियापुर, 18 सितंबर को परेशान, मकर, तरैया, 19 सितंबर को अमनौर, मसरख, पानापुर, बनियापुर, 20 सितंबर को लहलादपुर, मढ़ौरा, इसुआपुर, 21 सितंबर को माजी रिविलगंज, 22 सितंबर को छपरा सदर, गड़खा, जलालपुर, नगरा का फॉर्म भरने का तिथि की घोषणा की गई है।