डेहरी आॅन सोन : बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेल मंडल के डेहरी—गया और डेहरी— बरवाडीह रेलखंड पर सोननगर स्टेशन में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आज शनिवार को पाच घंटे तक रेल सेवा बाधित रहेगी।
स्टेशन प्रबंधक असीम कुमार ने बताया कि मुगलसराय मुख्यालय से शुक्रवार देर शाम प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा। इस दौरान तीन सवारी गाड़ियों का परिचालन भी नहीं होगा।
श्री कुमार ने बताया कि 53364/53363 गया-डेहरी सवारी गाड़ी, 63289/90 गया-डेहरी मेमू और 53158 अप बरवाडीह-डेहरी सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेगा ब्लॉक के कारण महाबोधि एक्सप्रेस भी गया से नई दिल्ली के लिए आज विलंब से जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोननगर और डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कर रेल परिचालन को दुरुस्त किया जा रहा है।