छपरा : सारण जिलांतर्गत गरखा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में आपसी विवाद के कारण एक अधेड़ की पीट—पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों अधेड़ को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक माधवपुर गांव निवासी दीप नारायण सिंह का पुत्र उपेंद्र सिंह बताया जाता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा है। प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद किया गया है। गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। आरोपितों में गांव के ही दिनेश राय, गोरख राय , लाल बाबू राय, परमेश्वर आदि शामिल हैं।