गाड़ी पर पुलिस का लोगो लगा कर रहा था शराब तस्करी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…

0

नवादा : बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी के बाद भी तस्कर बाज़ नहीं आ रहे। नित नए हथकंडों को आजमाते हुए वे धड़ल्ले से अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस डाल—डाल है तो शराब कारोबारी पात—पात। अब तो उन्होंने शराब की तस्करी में बिहार पुलिस के प्रतीक चिह्नों का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। यहां वरेवअड्डा में उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रही पुलिस का लोगो लगी एक इंडिगो कार जिसका नंबर BR -01PH – 0591 है, उसे रोका। कार में तहखाना बनाकर 160 पीस किंगफिशर केन बीयर बरामद ले जायी जा रही थी। मौक़े से एक शराब कारोबारी को भी उत्पाद विभाग की टीम ने अपनी गिरफ़्त में लिया। कारोबारी पटना जिला के पंडारक थाना निवासी सुनील कुमार बताया जाता है ।
कारोबारी सुनील कुमार के पिता पटना पुलिस में कार्यरत हैं! वाहन के नम्बर प्लेट पर पुलिस का लोगो लगा है। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेजा गया है।

1400 पाउच देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के डेल्हुआ के पास देर शाम पुलिस ने छापामारी कर इंडिका कार से झारखंड निर्मित देशी मसालेदार शराब बरामद किया है। इस क्रम में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कारोबारियों को जेल भेजा दिया गया।
थानाध्यक्ष रवि पासवान को झारखंड राज्य के कोडरमा जिला बासोडीह से निजी कार से भारी मात्रा में देशी शराब नवादा की ओर ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में झारखंड के बाॅर्डर दर्शन नाला के पास वाहन जांच आरंभ की गयी। पुलिस पर वाहन चालक की नजर पङते ही वह वाहन को डेल्हुआ घाटी की ओर भगाना आरंभ कर दिया। वाहन को घाटी की ओर जाते देख पुलिस ने पीछा कर वाहन संख्या डब्लु बी 027 4160 को जब्त कर लिया। जांच के क्रम में उसमें दो बोरा में कुल 1400 पाउच झारखंड निर्मित देशी मसालेदार शराब बरामद हुई।
शराब की खेप नालन्दा जिला के दीपनगर ले जायी जा रही थी। शराब तस्कर की पहचान नालन्दा जिला दीपनगर के संजय कुमार व जित्तु कुमार के रूप में की गयी है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here