Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

मुंह में ‘अंगार’ लिये सभी, दिल्ली पुलिस ने नुपुर-ओवैसी समेत तमाम को लपेटा

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ भाषणों और बयानबाजी का अंगार बने नेताओं पर एकसीध से बिना भेदभाव का बड़ा एक्शन लिया है। नूपुर शर्मा-नवीन जिंदल के साथ ही पुलिस ने भड़काऊ बयानों को लेकर मशहूर एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी सोशल मीडिया पर दिए इनके भड़काऊ बयान को लेकर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस की ओर कहा गया कि सोशल मीडिया का विश्लेषण के बाद दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

जिंदल, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम…

एक प्राथमिकी नूपुर शर्मा के खिलाफ जबकि दूसरी में नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलज़ार अंसारी, अनिल कुमार मीणा, पूजा शकुन, असदुद्दीन ओवैसी और यति नरसिंहानंद के नाम शामिल हैं। इन सभी पर नफरत के संदेश फैलान, विभिन्न समूहों को उकसाने और ऐसी स्थिति पैदा करने के आरोप लगे हैं जो शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक है।

ओवैसी के कार्यकताओं का थाने पर हंगामा

इधर ओवैसी पर मामला दर्ज होने के बाद एआईएमआईएम के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली के संसद मार्ग थाने के बहार पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। हंगामा कर रहे कई कार्यकर्ताओं को पुलिस की ओर से हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में सोशल मीडिया कंपनियों का नाम भी जोड़ा है और पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है।

शिवलिंग का मजाक उड़ाने वाले भी जद में

वहीं ज्ञानवापी विवाद को लेकर शिवलिंग का मजाक उड़ाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है और उनपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। दिल्ली पुलिस ने पत्रकार सबा नकवी पर भी केस दर्ज किया है, जिन्होंने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। माना जा रहा है कि इसी ट्वीट की वजह से उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।