एकमा व मांझी में ठंड से शिक्षिका व छात्रा की मौत

0

छपरा : सारण जिलांतर्गत एकमा थाना क्षेत्र में दक्षिण पंचायत के मधुबन गांव की एक छात्रा की स्कूल जाने के क्रम में मौत हो गई। बताया जाता है कि शैलेंद्र महतो की 14 वर्षीया पुत्री श्वेता कुमारी अपने घर से पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी। इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रधानाचार्य अर्जुन चौधरी ने बताया कि चिकित्सकों की जांच के बाद यह पता चला कि ठंड के कारण उसकी मौत हुई है। वहीं ठंड से मौत की दूसरी घटना में मांझी थाना क्षेत्र के कारण पट्टी गांव की एक शिक्षिका की मौत हो जाने की सूचना है। ठंड लगने के कारण वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका गीता कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय गणपति में कार्यरत थी। उनका पति नागेंद्र सिंह झारखंड के किसी कोइलरी में पदस्थापित हैं। गीता कुमारी 2006 में शिक्षिका के रूप में पदस्थापित हुईं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here