डीएसपी करेंगे पत्रकारों से बदसलूकी की जांच

0
सिविल लाइन थाने में पत्रकारों से उलझते दारोगा
सिविल लाइन थाने में पत्रकारों से उलझते दारोगा

गया : स्थानीय सिविल लाइन थाने में खबर संकलन के उद्देश्य से गए पत्रकारों के साथ एक दारोगा द्वारा बदसलूकी किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने इसे गंभीरता से लेते हुए सिटी डीएसपी राजकुमार साह को मामले की जांच कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सिटी एसपी अनिल कुमार ने दारोगा द्वारा बदसलूकी के खबर की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में गया व्यवहार न्यायालय के समीप एक अधिवक्ता के साथ मारपीट किए जाने की सूचना के बाद कुछ पत्रकार सिविल लाइंस थाना में समाचार संकलन के लिए गए थे। इसी क्रम में जैसे ही सभी पत्रकार थाने के अंदर पहुंचे, वहां ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें थाना से बाहर निकलने का फरमान सुनाया।
जब पत्रकारों के द्वारा अपना परिचय दिया गया तो भी उनका व्यवहार नहीं बदला। बाद में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा बीच बचाव किए जाने के बाद मामला शांत हुआ था। इसी बीच एनयूजेआई सहित अन्य पत्रकार संगठनों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने मामले को बड़े अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसी आलोक में एसएसपी ने जांच का आदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here