दो नक्सलियों को लगी गोली, कार्बाइन बरामद

0

नवादा : बिहार के नवादा जिले में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में दो नक्सलियों को गोली लगी है। नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली के भानेखाप स्थित कारी पहाड़ पर सोमवार को नक्सलियों एवं सुरक्षाबलों के बीच तीन घंटे तक मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।
बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित भानेखाप जंगल के खड़गथंभी गांव में हुए इस ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस, एसएसबी एवं स्वाट के जवान शामिल थे। ऑपरेशन की कमान एएसपी अभियान कुमार आलोक ने संभाल रखी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात नक्सली प्रद्युमन शर्मा इलाके में कारोबारियों से लेवी लेने आया हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। मगर इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कुल 15 की संख्या में नक्सलियों का दस्ता इस इलाके में आया हुआ था जो गांव में रात बिता कर सुबह निकलने की फिराक में था।
एनकाउंटर के दौरान सभी नक्सली अलग-अलग दिशा में भागने में सफल रहे। इस कार्रवाई में एक कार्बाइन समेत नक्सलियों के तंबू, बर्तन, भारी मात्रा में खाने का सामान, टेंट एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया है। ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में कई घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया मगर कोई भी नक्सली पकड़ा नहीं गया। मुठभेड़ के दौरान जंगल के कई पेड़ों में गोली के निशान मिले हैं। घने जंगल एवं पहाड़ का फायदा उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here