Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

दो माह में शुरू हो जाएगा डबल डेकर पुल का निर्माण : आयुक्त

छपरा : सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई जिसमें पूर्व में स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने की बात अयुक्त ने कही। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कुल 2219 योजनाओं की अनुशंसा प्राप्त हुई थी जिसमें 1492 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी। समीक्षा में पाया गया कि 852 योजनाएं अभी पूर्ण हुई हैं जिसमें छपरा में 420 योजनाएं हैं जो अधिकांश चापाकल निर्माण से संबंधित हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शीघ्र कार्य का निष्पादन करें। वहीं उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान घेराबंदी की 105 में से 90 योजनाएं पूर्ण हुई हैं जबकि मंदिर चहारदीवारी निर्माण की 91 योजनाओं में से 12 के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है और 7 योजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। वहीं आयुक्त ने कहा कि छपरा शहर के आसपास आरओबी के लिए भू अर्जन के मामलों को 7 दिनों में निष्पादन करने का निर्देश जिला भूअर्जन पदाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता द्वारा बताया गया कि छपरा में बनने वाले डबल डेकर पुल का डिजाइन तैयार किया जा रहा है। 2 माह में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार नीर निर्मल योजना के अंतर्गत सारण में 21 में से 15 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत वाटर टावर के माध्यम से 7 से 8 वार्डों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।