चार दुकानों का ताला तोङ चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

0
प्रतीकात्मक तस्वीर

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड मुख्यालय के राजाबिगहा मोङ के पास चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने चार दुकानों का ताला तोङकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सुबह आसपास के लोगों ने जब दुकान का ताला टूटा देखा तो सूचना दुकानदारों के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। इस बाबत दुकानदारों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बताया जाता है कि दुकानदार अपनी दुकान बंदकर देर रात घर चले गए थे। सुनसान पाकर चोरों ने दुकान का ताला तोङकर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो सूचना दी। उक्त स्थान पर इसके पूर्व भी चोरी की तीन—चार घटनाएं हो चुकी हैं।
राजाबिगहा मोङ के पास घनी आबादी वाला क्षेत्र है। काफी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। यहां तक कि वहां आसानी से देशी—विदेशी शराब भी उपलब्ध करायी जाती है। ऐसे में अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस गश्त की पोल खुल रही है। दुकानदारों का मानना है कि अगर पुलिस गश्त रहती तो इतने दुकानों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here