दारोगा का दिया चेक बाउंस, पैसे मंगने पर गांठने लगा वर्दी का रौब
नवादा : नवादा शहर स्थित सोनार पट्टी महारानी जवेलर्स के प्रोपराइटर सन्नी भगत ने न्यायालय मे परिवाद दायर किया है जिसमें पुलिस लाइन पटना में पदस्थापित एसआई गौतम कुमार को अभियुक्त बनाते हुए उन्होंने उस पर उन्हें चूना लगाने का आरोप लगाया है।
परिवादी ने बताया की गौतम कुमार नवादा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के महुली के रहने वाले हैं। मेरी दुकान से छह लाख पचास हजार रुपये के जवेरात उन्होंने उधार लिया जिसके बदले 16 अगस्त 2018 को छह लाख पचास हज़ार का चेक भी मुझे दिया गया ।
लेकिन एसआई गौतम कुमार के खाते मे पर्याप्त रुपये नहीं रहने के कारण १८ अगस्त को उनके द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया। उन्होंने चेक बाउंस की सूचना पटना में पदस्थापित गौतम कुमार को दी तो एसआई ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए कहा कि पुलिस से बकाया रक़म की मांग नहीं की ज़ाती और चेक बाउंस का मुकदमा करोगे तो जेल में सड़ा दूंगा
स्वर्ण व्यवसायी ने घटना की सूचना पुलिस महानिरीक्षक पटना, पुलिस उपनिरीक्षक पटना, पुलिस अधीक्षक पटना व थाना प्रभारी नवादा को भी दी। परंतु उस दरोग़ा पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवश होकर अब न्यायालय की शरण ली है।