छपरा : सारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम के कर्मचारियों के साथ आज एक बैठक हुई जिसमें शहरी क्षेत्र में यातायात को लेकर हो रही समस्या के निदान के लिए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का कार्य एक अभियान के तहत 1 महीने तक चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क के किनारे ठेलों और रोड पर दुकान लगाने वालों को विस्थापित करने का कार्य किया जाएगा। इसे लेकर शहर में कई वेंडिंग जोन चिन्हित किये गये हैं। इसमें मजहरुल हक चौक से दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क के किनारे सिविल कोर्ट के आगे से कटहरी बाग तक, महाराणा प्रताप चौक के खंनुआ नाला के पूरब गांधी चौक से गढ़वा रोड तक, सदर अस्पताल से दरोगा राय चौक तक तथा थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड जाने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि थाना चौक पर दुकान लगाने वालों को मजहरुल हक चौक पर स्थानांतरित किया गया है। इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ सारण पुलिस कप्तान हरि किशोर राय, नगर आयुक्त, एसडीसी, डीसीएलआर सदर, सीओ पंकज कुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया