पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आज राजधानी पटना में एक प्रेस वार्ता करके भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल चुनाव के समय विकास की बात न करके सेना और सैनिकों की बात कर रही है। यह अचार संहिता का खुलेआम उलंघन है। सीपीआई के सुधाकर रेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राजद को बेगूसराय में अपने कैंडिडेट को वापस विथड्रॉ कर लेना चाहिए ताकि धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि आजकल हर सभाओं और रैलियों में मंदिर-मस्जिद की बात की जा रही है। सुधाकर रेड्डी ने बिहार में आरजेडी से अपील की कि आरजेडी ने बेगूसराय में तनवीर हसन को खड़ा किया है। यदि वो वहां से उनका विथडरॉवल करवा दें तो सेक्युलर ढांचे के लिए ये बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद कन्हैया के पक्ष में वहां से हट जाना चाहिए और जनता का वोट कन्हैया के समर्थन में मांगना चाहिए।
मधुकर योगेश
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity